2019 का लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे-राहुल गांधी
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों, युवाओं और छोटे दुकानदारों की जीत है।
उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भाजपा को हराया है, लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्रियों ने इन राज्यों के लिए जो किया है, मैं उनके लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। साथ हम उनके कामों को और आगे बढ़ाएंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुश्किल हालात में काम किया और हम जीते। कांग्रेस की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि देश में मोदी लेकर नाराजी है। जनता में नोटबंदी, जीएसटी को लेकर गुस्सा है।