7 मई को अक्षय तृतीया, 30 साल में बन रहा ये शुभ योग
30 साल बाद अक्षय तृतीया पर अमृतसिद्धि जयंती योग बन रहा है। यह बहुत ही शुभ योग माना गया है। अक्षय तृतीया सात मई मंगलवार को है।अक्षय तृतीया के दिन सुबह पांच बजकर 28 मिनट पर सूर्योदय है। लग्न में सूर्य मेष राशि का ऊंच का होकर चंद्रमा वृष राशि ऊंच का होकर मंगल के साथ द्वितीय भाव में होने के कारण अमृतसिद्धि जयंती योग बनता है।अमृतसिद्धि जयंती योग में गंगा स्नान, तीर्थयात्रा, पितरों का पिंड दान का बहुत महत्व है। अक्षय तृतीया पर सोना और जमीन खरीदने का शुभ मुहूर्त है।जल से भरा कलश, पंखा, जूता, भूमि और गोदान का महत्व है। अक्षय तृतीया को गंगा स्नान करना पुण्यकारी माना गया है।जिसके कुंडली में पितर दोष है, वे पितरों का पिंडदान, तर्पण कर सकते हैं। अक्षय तृतीया में दान करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है।