कश्मीर समेत Pok पर भारत का दावा हमेशा मजबूत

By Tatkaal Khabar / 24-07-2019 02:56:49 am | 11434 Views | 0 Comments
#

आज लोकसभा (loksabha) में कश्मीर (kashmir) को लेकर विपक्षी पार्टियों ने हंगामा किया है। विपक्ष ने मांग की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति (american president) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने पाक पीएम (pak pm) इमरान खान (imran khan) के साथ बातचीत में जिस तरह से कश्मीर में मीडियेटर को लेकर बयान दिया है उस पर पीएम नरेंद्र मोदी (narendra modi) को जवाब देना चाहिए। यह संवेदनशील मामला है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने कहा है विदेश मंत्री ने सारे मामले पर विस्तार से जवाब दे दिया है, उसके बाद फिर से इस पर बहस नहीं होनी चाहिए। लेकिन इतना जरुर है कि अगर कश्मीर पर जब कभी-भी पाकिस्तान से बातचीत होगी तो पाक अधिकृत कश्मीर पर भी हम चर्चा उठाएंगे।    



कश्मीर को लेकर किसी के मन में संशय सही नहीं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर को लेकर किसी के मन में संशय नहीं होना चाहिए। मोदी सरकार इस संवेदनशील मसले को निपटाने के लिए जो भी कदम उठा रहे है उस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। यहां हम स्पष्ट कर देना चाहते है कि कश्मीर में किसी भी मीडिएटर की आवश्यकता नहीं है। हम पहले से ही शिमला समझौते से बंधे हुए है। यह विषय हमारे लिए राष्ट्रीय स्वाभिमान का विषय है, इसे सबको समझनी चाहिए। 
 



बेवजह सदन में खड़ा किया जा रहा हंगामा 
राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल के महीनों में ट्रंप-मोदी के बीच के बातचीत के मसलों पर विदेश मंत्री ने स्पष्टीकरण कर दिया है। जिसके बाद इस पर बेवजह सदन में हंगामा खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर तो हमारा है इसके साथ ही pok पर भी हमारा अधिकार बनता है।