जियो के ग्राहकों को झटका, अब फ्री नहीं होगा वॉइस कॉल, देने होंगे इतने पैसे/मिनट
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर अब 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे. इसके लिए इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) टॉप-अप कराना होगा.
फिलहाल, राहत की बात यह है कि जितने का टॉप करायेंगे, उतनी रकम का मुफ्त डेटा मिल जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Indistries Limited) ने बुधवार को यह जानकारी दी.
यहां यह जानना गौरतलब है कि ग्राहकों द्वारा एक-दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने की वजह से टेलीकॉम कंपनियों को एक-दूसरे को आईयूसी चार्ज का भुगतान करना होता है.
जैसे - जियो (Jio) के ग्राहक बीएसएनएल (BSNL) या एयरटेल (Airtel) पर कॉल करेंगे, तो जियो को बीएसएनएल या एयरटेल को आईयूसी चार्ज (IUC charge) देना होगा. इसकी दर ट्राई (TRAI) यानी टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) तय करती है.
जियो के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक प्रेस रिलीज के जरिये बताया है कि सभी इंटरनेट कॉल, इनकमिंग कॉल और जियो से जियो पर कॉल पहले की तरह फ्री रहेंगे