करतारपुर कॉरिडोर: भारत से जानकारी साझा नहीं कर रहा पाकिस्तान

By Tatkaal Khabar / 05-11-2019 04:20:00 am | 13891 Views | 0 Comments
#

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे सिख श्रद्धालुओं में करतारपुर गुरुद्वारा के दर्शन करने की इच्छा तीव्र होती जा रही है। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से रोज नई बातें सामने आ रही हैं जो श्रद्धालुओं के परेशानी का कारण बन रही है। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कहा था कि, तीर्थयात्रा करने के लिए श्रद्धालु को पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी। इमरान के इस ट्वीट के बाद अब दोनों ही सरकारों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच हुए करतारपुर कॉरिडोर समझौते में पासपोर्ट वाली बात नहींसरकारी सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर हमें कोई जानकारी नहीं दी है, पाकिस्तान सरकार ने हमारे द्वारा भेजे गए पहले जत्थे के कार्यक्रम और समय पर ध्यान नहीं दिया है

कही गई है और इमरान खान के ट्वीट के बाद पाकिस्तान की तरफ से एमओयू में संशोधन की पेशकश भी नहीं की गई है। ऐसे में श्रद्धालु भी परेशान हैं कि वह पाकिस्तान जा सकेंगे या नहीं। इस पर भारत सरकार के सूत्रों जानकारी मिली है कि करतारपुर के लिए पहला जत्था तैयार है लेकिन पाकिस्तान की तरफ से श्रद्धालुओं के व्यवस्था की पुष्टि नहीं की गई है।