करतारपुर कॉरिडोर: भारत से जानकारी साझा नहीं कर रहा पाकिस्तान
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे सिख श्रद्धालुओं में करतारपुर गुरुद्वारा के दर्शन करने की इच्छा तीव्र होती जा रही है। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से रोज नई बातें सामने आ रही हैं जो श्रद्धालुओं के परेशानी का कारण बन रही है। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कहा था कि, तीर्थयात्रा करने के लिए श्रद्धालु को पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी। इमरान के इस ट्वीट के बाद अब दोनों ही सरकारों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच हुए करतारपुर कॉरिडोर समझौते में पासपोर्ट वाली बात नहींसरकारी सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर हमें कोई जानकारी नहीं दी है, पाकिस्तान सरकार ने हमारे द्वारा भेजे गए पहले जत्थे के कार्यक्रम और समय पर ध्यान नहीं दिया है