एप्पल फोन का सीरी है वो बनेगा और स्मार्ट, समझेगा आपकी फीलिंग, पढ़ सकेगा चेहरे के हाव-भाव
गूगल और एप्पल के वॉयस असिस्टेंट यूजर्स की आवाज को फॉलो करते हैं। यूजर्स को जो बोलते हैं अस्सिटेंट उन्हें उनका जवाब दे देता है। हालांकि, ये आपकी भावनाओं को नहीं समझ सकते हैं क्योंकि इनमें इमोशन्स समझने की क्षमता नहीं होती है। लेकिन जल्द ही एप्पल का अस्सिटेंट सीरी (Siri) आपके चेहरे के हाव-भाव को पढ़ पाएगा और आपकी भावनाएं समझ पाएगा। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि एप्पल जल्द ही सीरी का नया वर्जन लेकर आने वाला है, जो यूजर्स की भावनाओं और चेहरे के हाव-भाव को समझ सकेगा।