एप्पल फोन का सीरी है वो बनेगा और स्मार्ट, समझेगा आपकी फीलिंग, पढ़ सकेगा चेहरे के हाव-भाव

By Tatkaal Khabar / 16-11-2019 12:47:07 pm | 13755 Views | 0 Comments
#

गूगल और एप्पल के वॉयस असिस्टेंट यूजर्स की आवाज को फॉलो करते हैं। यूजर्स को जो बोलते हैं अस्सिटेंट उन्हें उनका जवाब दे देता है। हालांकि, ये आपकी भावनाओं को नहीं समझ सकते हैं क्योंकि इनमें इमोशन्स समझने की क्षमता नहीं होती है। लेकिन जल्द ही एप्पल का अस्सिटेंट सीरी (Siri) आपके चेहरे के हाव-भाव को पढ़ पाएगा और आपकी भावनाएं समझ पाएगा। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि एप्पल जल्द ही सीरी का नया वर्जन लेकर आने वाला है, जो यूजर्स की भावनाओं और चेहरे के हाव-भाव को समझ सकेगा।

कंपनी ने पेश की पेटेंट

एप्पल के मुताबिक, कई बार ऐसा होता है जिसमें इंटेलिजेंट सॉफ्टवेयर यूजर के एक्शन्स को नहीं समझ पाता है। नए सीरी में एक अन्य वेरिफिकेशन लेयर जोड़ी जाएगी जिसकी मदद से यूजर की रिक्वेस्ट को समझ पाना आसान होगा। उदाहरण के तौर पर अगर किसी स्थिति में सीरी के लिए केवल वॉयस कमांड के आधार पर जवाब देना मुश्किल होगा तो वो फेस को भी पढ़ेगा और यूजर के एक्सप्रेशन्स को समझने की कोशिश करेगा। कंपनी द्वारा पेश किए गए पेटेंट के मुताबिक, माइक्रोफोन, ऑडियो इनपुट, कैमरा और इमेज के जरिए यूजर के एक्सप्रेशन को समझने में मिलेगी। इसके लिए कंपनी फेशियल एक्शन कोडिंग सिस्टम में कुछ खास स्थितियों के लिए डाटा की रेंड फीड करेगी।