दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके..
भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भी महसूस किए गए।अफगानिस्तान में शुक्रवार शाम एक भारी भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.3 मापी गई। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि भूकंप के झटके शाम 5.09 बजे महसूस किए गए और इसका केंद्र काबुल के उत्तरपूर्व में 246 किमी दूर हिंदूकुश की पहाड़ियों में स्थित था।चंडीगढ़ में मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि भूकंप के झटके पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में शाम 5.13 बजे कई सेकेंड तक महसूस किए गए। भारत मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप की गहराई 190 किमी रही। विभाग ने शुरुआत में इसकी तीव्रता 7.1 बताई थी, जिसमें बाद में संशोधन किया। किसी के हताहत होने या नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।