World Hindi Day 2020: विश्व हिंदी दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर समेत कई नेताओं ने दी बधाई

By Tatkaal Khabar / 10-01-2020 03:46:02 am | 9270 Views | 0 Comments
#

10 जनवरी विश्व हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. हिंदी प्रेमियों के लिए यह दिन बेहद खास है. विश्व हिंदी दिवस की शुरुआत 2006 में हुई थी. उस समय  तात्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने विश्व हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी उसके बाद हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. विश्व हिंदी दिवस मनाने की घोषण करने का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना था. हिंदी भाषा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हिंदी दिवस मनाया जाने लगा. दुनिया भर में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए पहला विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन 10 जनवरी सन 1975 को नागपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे, इसलिए इस दिन को विश्‍व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.हिंदी दिवस के मौके पर बीजेपी की तरफ से देशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी गई हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई नेताओं ने देशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.