मारुति डिजायर को मात देने आ रही है Hyundai की नई Aura

By Tatkaal Khabar / 22-01-2020 01:58:00 am | 15499 Views | 0 Comments
#

Hyundai मोटर इंडिया (HMIL) ने मंगलवार को भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा लॉन्च कर दी है. नई हुंडई ऑरा की शुरुआती कीमत 5.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है, जो 9.23 लाख रुपये तक जाती है. ऑरा में तीन इंजन वेरिएंट हैं, जिनमें जो BS-VI कंप्लेंट हैं. 1.2 लीटर ECOTORQ डीजल इंजन, काप्पा 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल और 1.2 लीटर MPI पेट्रोल है. जबकि 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट में स्वचालित और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी मौजूद है. इसके अलावा ऑरा का CNG वैरिएंट भी उपलब्ध है.

नई सेडान के लॉन्च के साथ कंपनी ने इस सेगमेंट में और भी विस्तान करेगी. नई ऑरा मारुति डिजायर को टक्कर देगी. ह्युंडई ने दावा किया कि ऑरा का 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल और एएमटी संस्करणों के लिए 20.50 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) और 20.10 का माइलेज दे देगा.
मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2-लीटर डीजल वेरिएंट 25.35 kmpl की ईंधन दक्षता के साथ आता है जबकि AMT संस्करणों में 25.40 kmpl की एफिशिएंसी देगी. 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल, जो केवल एक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, 20.50 kmpl की ईंधन एफिशिएंसी के साथ आता है.