ऑस्ट्रेलिया में जंगल आग : अभियान में जुटे विमानों को रास्ता देने के लिए एयरपोर्ट बंद

By Tatkaal Khabar / 23-01-2020 01:33:11 am | 15856 Views | 0 Comments
#

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के पास जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के काम में जुटे विमानों को रास्ता देने के लिए गुरुवार को शहर के हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया। पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के कई इलाकों में गुरुवार को तेज हवाओं और बढ़ते तापमान के कारण आग की लपटें एक बार फिर बढ़ गईं, जबकि पिछले कुछ दिनों से यहां राहत के साथ स्थिति बेहतर होने की उम्मीद थी। 

कैनबरा हवाईअड्डे की प्रवक्ता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की राजधानी से आने और जाने वाली उड़ानें करीब आधी रात (एक बजे अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) को निलंबित कर दी गईं ताकि ‘‘ अभियान (आग पर काबू पाने के) में जुटे विमानों को रास्ता दिया जा सके।’’ उन्होंने बताया कि सेवाएं कब तक निलंबित रहेंगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। इस बीच, अभियान में जुटे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है।