बसंत पंचमी: किस राशि के स्टूडेंट्स को साल 2020 में मिलेगी कामयाबी?

By Tatkaal Khabar / 30-01-2020 02:43:12 am | 14100 Views | 0 Comments
#

देश भर में 30 जनवरी यानी आज बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की उपासना की जाती है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करके ज्ञान, संगीत, कला और आध्यात्म का वरदान प्राप्त किया जा सकता है.

शिक्षा राशिफल के जरिये जानते हैं कि इस पूरे साल विद्या की देवी मां सरस्वती किन राशि वालों पर अपनी कृपा बरसाएंगी और शिक्षा के लिहाज से यह साल आपके लिए कैसा रहने वाला है.

मेष

साल 2020 मेष राशि के उन छात्रों के लिये सुनहरा रहने वाला है जो आईटी, फैशन, मेडिकल, लॉ और इंटीरियर डिजाइनिंग क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे हैं. इस साल आपको कई अवसर मिलेंगे जिनका फायदा आप अच्छे से उठाएंगे. करियर का चुनाव करते समय किसी तरह के दबाव में ना आएं. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं उन्हें अपनी मेहनत पर भरोसा करने की जरुरत है. जनवरी से मार्च तक और जून से जुलाई तक के समय काल में आपको अपना बेहतर प्रदर्शन करने की जरुरत है.

वृषभ
शिक्षा के क्षेत्र में वृषभ राशि वालों के लिए यह साल कई अवसरों से भरा रहेगा. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए फरवरी का महीना अनुकूल साबित होगा. हालांकि ऐसी संभावना भी है कि कुछ और गतिविधियों की वजह से आपका मन विचलित हो और इसके परिणाम स्वरूप आप असफल हो जाएं. ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए आपको पढ़ाई और बाकी कामों के बीच संतुलन बनाने की जरुरत है. इस साल इस राशि के लोगों को अपने गुरुजनों के साथ बहस करने से बचना चाहिए.

मिथुन

मिथुन राशि के लोगों को साल 2020 में शिक्षा के क्षेत्र में सफलता अर्जित करने के लिए अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने की जरुरत होगी. मिथुन राशि के लोगों के लिये साल 2020 में जनवरी से मार्च तक का समय काल शिक्षा से जुड़े मामलों के लिए अच्छा होगा, लेकिन उसके बाद आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय आपको पढ़ाई में ध्यान लगाने में कठिनाई होगी. अपनी एकाग्रता को बढ़ाने के लिए ध्यान और योग को सहारा लें. स्वस्थ रहने के लिये संतुलित आहार लेने की जरूरत है.

कर्क

इस साल कर्क राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में पिछली रुकावटों के बारे में भुलाकर आगे बढ़ने की जरुरत है. बेवजह मन में शक पैदा करने से बेहतर है कि आप किसी प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लें. इस साल अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ें और लक्ष्य प्राप्ति के लिये जो भी जरूरी है उसकी एक सूची बनाएं. इस साल जनवरी से अगस्त के बीच आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. आपको लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करने की जरूरत है और साथ ही धैर्य के साथ हर काम करने की जरूरत है.

सिंह

सिंह राशि के जातकों को इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं. जुलाई से नवंबर तक का समय इस साल आपके लिए बहुत अनुकूल रहने वाला है. आपकी कड़ी मेहनत की वजह से आपके प्रयास सफल होंगे और मित्रों द्वारा आपको सम्मानित किया जाएगा. आपकी सफलता आपके अंदर आत्मविश्वास और को बढ़ाएगी जिससे आपके मन में चलने वाले कई संदेह दूर हो जाएंगे. इस राशि के वो जातक जो हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स, कंपनी सचिव, कानून, सामाजिक सेवा क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें भी इस साल सफलता मिल सकती है.

कन्या

साल 2020 कन्या राशि वालों को लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कई अवसर देगा. इस साल अप्रैल से जुलाई तक का समय शिक्षार्थियों के लिये अच्छा रहने वाला है. इस समय कोई व्यक्ति लक्ष्य प्राप्ति के लिए आपकी सहायता करने के लिए आगे आ सकता है. उनकी सहायता आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी इसलिए आपको उनकी अपक्षाओं को पूरा करना चाहिए. इस राशि के जो छात्र नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें इस साल नौकरी मिल सकती है. आपका हंसमुख चरित्र और बौद्धिक कौशल आपको अच्छी नौकरी दिलाने में मदद करेगा.

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए यह साल सामान्य रहने वाला है. इस साल आपको पढ़ाई के प्रति ढुलमुल रवैया नहीं अपनाना चाहिए और पढ़ाई के प्रति गंभीर रहना चाहिए. आपको इस साल आलस का भी त्याग करना होगा क्योंकि आपका आलसी रवैया आपको कई लोगों से पीछे कर देगा. कुछ नया सीखने की कोशिश करें. अगर आप कुछ न कुछ नया सीखते रहेंगे तो आपकी बौद्धिक क्षमता बेहतर हो जाएगी और आप आत्मविश्वास से भर जाएंगे. विदेशी विश्वविद्यालय में दाखिला लेने की कोशिशें कर रहे हैं तो नवंबर तक आपका सपना पूरा हो सकता है.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के शिक्षार्थियों को मार्च अंत से जून अंत के बीच शिक्षा के क्षेत्र में मनवांछित फलों की प्राप्ति होगी. यह समय आपके लिए अनुकूल कहा जा सकता है, इस साल की शुरुआत में आप भविष्य के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. जो छात्र उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको भी इस साल अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. विशेष-कर वो छात्र जो कंपनी सचिव, कानून और वित्त के क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिये यह साल कई संभावनाओं से भरा रहेगा. गलत संगति आपके कीमती समय को बर्बाद कर सकती है.

धनु

इस साल शिक्षा के क्षेत्र में धनु राशि वाले जातकों को मिलेजुले परिणाम मिलेंगे. हालांकि अगर आपकी मेहनत सच्ची है तो आपको अच्छे परिणाम अवश्य मिलेंगे. यदि आप किसी प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था में प्रवेश के प्रयास कर रहे हैं तो इस साल आपकी मेहनत सफल होने की पूरी संभावना है. इस साल आप अपने शिक्षकों की नजर में भी अपनी अच्छी छवि बना सकते हैं.आपके गुरुजनों द्वारा आपको इस साल शीर्ष प्रतिभाशाली छात्रों की श्रेणी में रखा जा सकता है. जनवरी से मार्च का समय आपके लिए अच्छा रहेगा.

मकर

साल 2020 मकर राशि के शिक्षार्थियों को सफलता दिलाएगा. कड़ी मेहनत पर भरोसा करें न कि भाग्य पर, क्योंकि सिर्फ भाग्य के भरोसे बैठकर कुछ हासिल नहीं किया जा सकता. इस साल राहु आपके षष्ठम भाव में बैठकर आपको अच्छे ग्रेड दिलाने में मदद करेगा. वर्ष 2020 में आप अपनी बौद्धिक शक्ति बढ़ाने और नया ज्ञान अर्जित कर पाने में सक्षम होंगे. जो लोग उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले हैं उनके लिए मार्च अंत से जून अंत तक का समय अच्छा रहेगा. आपको मेहनत करने से पीछे कभी नहीं हटना चाहिए.

कुंभ

कुंभ राशि के अनुसार मध्य वर्ष के बाद का समय उन जातकों के लिए अच्छा रहेगा जो विदेशों में जाकर उच्च शिक्षा अर्जित करना चाहते हैं. हालांकि आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि कोई भी सफलता बिना मेहनत के हासिल नहीं की जा सकती है. आपके पंचम भाव में इस साल राहु की स्थिति रहेगी जिसके कारण कुछ छात्रों को एकेडमिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं तो विवाद और फालतू की गपशप में अपना वक्त जाया न करें.

मीन

यह साल मीन राशि के शिक्षार्थियों के लिए फलदायी सिद्ध होगा. इस राशि के जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं उनके लिए जनवरी से मार्च तक का समय अच्छा रहेगा इस दौरान आप जिस भी परीक्षा में बैठेंगे उसके नतीजे सकारात्मक आने की संभावना बहुत ज्यादा है. अगर आप उच्च शिक्षा अर्जित करने के लिए किसी अच्छे संस्थान में प्रवेश करने के प्रयास करेंगे तो साल के मध्य में आपको सफलता मिल सकती है. जून के अंत से लेकर नवंबर के अंत तक का समय आपके अनुकूल रहेगा और इस दौरान आप पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे.