Namaste ट्रम्प: Amitabh Bachchan, Sachin Tendulkar समेत और भी ये होंगे खास मेहमान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्म्प भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके विशेष विमान सोमवार सुबह 11.40 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगा। ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलेनिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर भी साथ आ रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प 12.15 बजे साबरमती आश्रम जाएंगे। इसके बाद 1.05 बजे Namaste Trump कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। Namaste Trump प्रोग्राम का थीम सांग है, 'मोदी का दम, नमस्ते ट्रंप'। स्टेडियम में लोक कलाकार इसी थीम सांग की प्रस्तुति के साथ दोनों नेताओं का स्वागत करेंगे। गांधीजी का प्रिय भजन वैष्णव जन भी यहां गाया जाएगा। वहीं महानायक Amitabh Bachchan, Sachin Tendulkar के साथ ही सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी, महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव , आदि कार्यक्रम के खास मेहमान होंगे। Namaste Trump कार्यक्रम के बाद ट्रम्प 3.30 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे।
अहमदाबाद में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को राष्ट्रपति ट्रम्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यहां एक रोड शो करेंगे और मोटेरा स्टेडियम में Namaste Trump कार्यक्रम के तहत दोनों नेता लोगों को संबोधित करेंगे। इससे पहले अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप परिवार की अगवानी करेंगे।