कोरोना वायरस ने दुनियाभर में मचाया तहलका, अबतक 2800 लोगों की मौत
कोरोना वायरस (Corona Virus) ने चीन (China) के बाद दुनियाभर के 50 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. चीन के वुहान शहर (Wuhan City) से फैले कोरोना वायरस ने अबतक 2800 लोगों को मौत (Death) की नींद सुला दिया है. वहीं 82,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस का दंश (Infected) झेल रहे हैं. एशिया (Asia) और यूरोप (Europe) के करीब सभी बड़े देश कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. गुरुवार (Thursday) को यूरोप के नए प्रभावित हुए देशों की सूची में ब्रिटेन (Britain), डेनमार्क (Denmark) और एस्तोनिया का भी नाम शामिल हो गया है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के दो पीड़ित पाए गए हैं. वहीं कनाडा (Canada) और ग्रीस (Greece) में दो-दो लोग कोरोना से ग्रसित हो गए हैं. इसके अलावा स्विट्जरलैंड (Switzerland) में कोरोना के चार मामले सामने आए हैं.
उधर, कोरोना के कहर को देखते हुए अमेरिका ने सख्त कदम उठाना शुरु कर दिया है. अमेरिका ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए बनी टॉस्क फोर्स की कमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस को दी गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बारे में जानकारी दी है. बता दें कि अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 60 मामले सामने आए हैं.