कोलकाता में जमकर बरसे शाह, आगामी विधानसभा चुनाव में किया जीत का दावा
वाम दलों और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन और काले झंडे दिखाए जाने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के विशेष परिसर का भी उद्घाटन किया.फिलहाल वे शहीद मीनार मैदान में भाजपा की एक रैली को संबोधित कर रहे हैं.शाह ने कहा कि जब हम बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं जमानत बचा लेना. ममताजी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बंगाल में बनने वाली है.
ये जो यात्रा चली है, ये रुकने वाली नहीं है.ये यात्रा जो 18 सीटों तक पहुंची है, विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाकर समाप्त होने वाली है.ये यात्रा भाजपा के विकास की नहीं है, बल्कि ये यात्रा बंगाल के विकास की यात्रा है. ये यात्रा बंगाल के गरीब के शोषण के खिलाफ संघर्ष की है. ये यात्रा सिंडीकेट को समाप्त करने की यात्रा है.
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के राजारहाट में एनएसजी के 29वें स्पेशल कंपोजिट ग्रुप कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करते हुए कहा कि ये एनएसजी का काम है कि वो देश की एकता और अखंडता को खंडित करने वाले लोगों के मन में खौफ पैदा करे, और अगर ये लोग अब भी नहीं मानते हैं तो एनएसजी एक्शन ले.
एनएसजी कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि आज बहुत गौरव और हर्ष का विषय है. NSG के लिए जिस प्रकार की सुविधा उनको निश्चित होकर काम करने के लिए चाहिए, उस सुविधा की पूर्ति में आज हम एक कदम आगे बढ़ रहे हैं.
अमित शाह ने कहा कि एक साथ लगभग 245 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है. गृह मंत्री ने कहा कि पांच साल के अंदर NSG ने भारत सरकार से जो अपेक्षाएं रखी हैं, वो सारी की सारी अपेक्षाओं की पूर्ति नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार करेगी.