सरकार का अहम निर्णय;Coronavirus के चलते 26 दवाओं के निर्यात पर रोक

By Tatkaal Khabar / 03-03-2020 02:36:31 am | 10641 Views | 0 Comments
#

Coronavirus के बढ़ते प्रकोप के बीच मंगलवार को सरकार ने एक जरूरी कदम उठाते हुए 26 दवाओं के निर्यात पर रोक लगा दी है। यह एहतियाती कदम इसलिए उठाया गया, ताकि देश में दवाओं की कमी न हो।दरअसल, कई जरूरी दवाओं का स्टॉक खत्म होने को है और चीन से दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की आपूर्ति बाधित हुई है। दवाओं के निर्यात पर यह रोक तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। सोमवार को ही फार्मा सेक्टर की दिग्गज घरेलू कंपनी सन फार्मा ने कहा था कि उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) की दवाओं की कमी पड़ रही है।

डायरक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, पेरासिटामोल, टिनिडैजॉल, मेट्रोनिडेक्जॉल, विटामिन बी1, बी12, हॉर्मोन प्रोजेस्टेरॉन और क्रोमाफेनिकॉल से बने फॉर्मुलेशंस आदि के निर्यात पर रोक लगाई गई है। इस बीच देश में कारोना वायरस के कुछ नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस फैलने के कारण चीन में उत्पादन ठप पड़ा है। कंपनियों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।