कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज थामा भाजपा का दामन

By Tatkaal Khabar / 11-03-2020 01:49:03 am | 11323 Views | 0 Comments
#

  नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस की आलोचना की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस जड़ता की शिकार है जहां नई सोच और युवा नेतृत्व की जगह नहीं है.

ज्योतिरादित्य संधिया ने अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश में सत्तासीन कमलनाथ सरकार पर वादे पूरे न करने और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है और देश का भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित है.

माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्य सभा भेजा जाएगा और इसके बाद उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में जगह भी दी जाएगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के साथ ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस सत्ता गंवाने के कगार पर पहुंच गई है क्योंकि 21 विधायक उनके साथ हैं. मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के पास 116 विधायकों का समर्थन है जो बहुमत के आंकड़े से सिर्फ चार ज्यादा है.