गृहमंत्री अमित शाह ने कहा: दिल्ली दंगा एक बड़ी साज़िश

By Tatkaal Khabar / 11-03-2020 02:10:20 am | 10825 Views | 0 Comments
#

दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली हिंसा को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया गया और इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, वहीं किसी निर्दोष को तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की। 
उनके भाषण की मुख्य बातें:
25 फ़रवरी की रात 11 बजे के बाद कोई हिंसा नहीं हुई.

होली पर किसी भी भावना ना भड़के, इसलिए हमने दंगों पर अब चर्चा की.


उन्होंने कहा, ‘‘दंगों में जिनकी जान गई है उन सभी के लिए मैं दुख प्रकट करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि 24 फरवरी की दोपहर दो बजे हिंसा की पहली घटना की सूचना आई और 25 फरवरी को रात 11 बजे के बाद सांप्रदायिक हिंसा की कोई घटना नहीं घटी। हिंसा को रोकने में दिल्ली पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा को पूरी दिल्ली में नहीं फैलने देने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।