पेट्रोल-डीजल की कीमत में साल की सबसे बड़ी कटौती, जानिए क्या है रेट

By Tatkaal Khabar / 11-03-2020 03:40:55 am | 15934 Views | 0 Comments
#

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत (Price) में आज यानी बुुधवार (Wednesday) को साल की सबसे बड़ी कटौती देखने को मिली. बुधवार को हुई कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 70 रुपये पर आ गई. कटौती के बाद डीजल के दाम (Diesel Price) भी 63 रुपये प्रति लीटर आ गए. राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत में 2.69 रुपये प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई. वहीं डीजल के दाम भी यहां 2.33 रुपये प्रति लीटर कम हो गए.

इसके साथ ही बुधवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 70.29 रुपये हो गए हैं. वहीं डीजल की कीमत कटौती के बाद 63.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है. इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 2.97 रुपये प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई. इसके बाद मुंबई (Mumbai) में एक लीटर पेट्रोल का दाम 73.02 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं मुंबई में डीजल के दाम में 51 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई है. इसके बाद यहां डीजल के दाम 65.97 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.