कोरोना वायरस का डर , केंद्र सरकार ने 50 फीसदी कर्मचारियों को दिया 'वर्क फ्रॉम होम'

By Tatkaal Khabar / 19-03-2020 01:40:02 am | 18556 Views | 0 Comments
#

कोरेाना वायरस  को लेकर केंद्र सरकार ने अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है. दुनिया के डेढ़ सौ से ज्यादा देशों को कोरोना वायरस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. सबसे ज्यादा भारत, पाकिस्तान, चीन, इटली और अमेरिका में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. इसके खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा दिया है.

बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में भारत में अबतक 175 से ज्यादा और दुनिया भर में दो लाख से अधिक लोग आ चुके हैं. कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में 9000 के आस-पास लोगों की मौत हो चुकी है. 

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर आज प्रधानमंत्री द्वारा बनाए गए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की स्वास्थ्य मंत्रालय में बड़ी बैठक हुई. बैठक मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी तथा जहाजरानी मंत्री मनसुख मांडवीया शामिल हुए.


भारत में अभी कोरोना वायरस के जो भी मामले सामने आए हैं वो दूसरे देशों से आए संक्रमित लोगों के ही हैं. इसके अलावा उनके करीबी लोगों के ही ये मामले सामने आए हैं. हालांकि अब खतरा कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मंडरा रहा है. भारत में कोरोना का अभी दूसरा स्टेज है.