राष्ट्रपति कोविंद ने 'पीएम केयर्स' कोष में 1 माह का वेतन दिया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने संकट की इस घड़ी में लोगों से भी दान करने की अपील की। राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम केयर्स कोष में एक माह का वेतन देने का फैसला किया है। उन्होंने कोविड-19 को हराने के लिए सभी नागरिकों से भी डोनेट करने की अपील की है।
ट्वीट के अनुसार, "उनके कदम को देखते हुए, राष्ट्रपति भवन के अन्य कर्मचारी भी पीएम-केयर्स फंड में योगदान कर रहे हैं।"