1 April से बदल जाएंगे इन Bank के नाम और नियम
देश में बैंको में 1 April से बैंकिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। देश की दस बैंकों का वजूद पूरी तरह से बदल जाएगा। इनके नाम और नियम भी बदल जाएंगे। पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार देश की दस बैंकों का विलय Merger Of Banks होने जा रहा है। RBI यानी भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve bank of India) ने इस मर्जर को आगामी 1 अप्रैल से लागू किया जाना तय कर दिया है। इसके तहत राज्य संचालित दस बैंकों का विलय चार बैंकों के रूप में होगा जो सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी बैंक बनकर उभरेंगी। इस व्यवस्था के बाद से खाताधारकोंं के Bank Accounts बैंक खातों की संख्या और IFSC Code आईएफएससी कोड भी बदल जाएंगे। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस बैंक का कौन सी बैंक में विलय होगा और इसका आप पर क्या असर पड़ेगा।
RBI भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve bank of India) के अनुसार, दस राज्य-संचालित बैंकों के चार बैंकों में विलय की योजना 1 अप्रैल से लागू हो रही है। अलग-अलग रिलीज में बैंकिंग नियामक ने घोषणा की है कि विलय होने वाले बैंकों की शाखाएं उन बैंकों के रूप में काम करेंगी जिनमें इनका मर्जर किया गया है। इस संबंध में गत 4 मार्च को सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र में बड़े बैंक बनाने के लिए अपनी मर्जर योजना के रूप में 10 राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों के लिए इस योजना को नोटिफाई किया था।