भारत में 4 घंटों में कोविड-19 के 704 नए मामले कुल संख्या 4281पहुंची, 111 की मौत
पूरी दुनिया में मौत का तांडव करने के बाद अब कोरोनावायरस (Corona Virus) भारत में मौत का तांडव कर रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 704 कोरोना वायरस के नए पॉजीटिव केस आए हैं. आपको बता दें कि यह नंबर अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजीटिव केस वाला नंबर है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4281 तक जा पहुंची है. दिल्ली की मरकज की इमारत में हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम के बाद से देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में अचानक से बाढ़ सी आने लगी है लगातार ये मामले हर राज्य में बढ़ते ही जा रहे हैं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 704 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के देश में संक्रमण के बाद अब तक एक दिन में आने वाले नए कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मामलों में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही देश में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 4281 पहुंचा है. वहीं आपको ये भी बता दें कि अब तक देश में इस वायरस के संक्रमण से 111 लोगों की मौत भी हो चुकी है.