भारत में अभी नहीं हुआ है कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन:WHO

By Tatkaal Khabar / 11-04-2020 02:29:14 am | 12074 Views | 0 Comments
#

 विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अब इस बात को स्वीकार किया है कि भारत में अभी कोई कोरोना वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है. WHO ने कहा कि पहले उसकी एक रिपोर्ट में गलती के कारण यह बात सामने आयी थी. भारत सरकार ने कहा है कि भारत में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है.

WHO ने शुक्रवार को प्रकाशित COVID-19 की अपनी नवीनतम रिपोर्ट में गलती को सुधार लिया और कहा कि भारत "क्लस्टर ऑफ केसेस" में आया है न कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यह भी कहा कि भारत में अभी तक कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है और कोरोना वायरस के संक्रमण की दर कम है.

मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा "गुरुवार को कम से कम 16002 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से केवल 320 लोगों को COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया. केवल 2 प्रतिशत मामलों में पॉजिटि टेस्ट आये हैं