देश में 24 घंटे में कोरोना से 36 लोगों ने गंवाई जान, 768 नए मामले

By Tatkaal Khabar / 11-04-2020 02:52:59 am | 17365 Views | 0 Comments
#

भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या शनिवार (11 अप्रैल) को बढ़कर 7529 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 242 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 6634 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 768 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 653 (1 माइग्रेटेड) मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने ने कहा, “महाराष्ट्र में सबसे अधिक 110 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 33 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 19 और पंजाब व दिल्ली में क्रमशः 11 और 14 लोगों की जान गई है।" देश के 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 1574 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 911 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे, जबकि 903 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।