कोरोना अलर्ट / 24 घंटे में 1543 केस, 684 मरीज ठीक हुए, 17 जिलों में 28 दिन से कोई केस नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को दैनिक प्रेस वार्ता में कहा देश के 17 जिलों से 28 दिन से कोई नया केस सामने नहीं आया है। देश में पिछले 24 घंटे में 1543 नए केस सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29435 हो गई है। इसमें से 21632 एक्टिव केस हैं। देश में एक दिन में 684 लोग ठीक हुए। अब तक देश में कुल 6868 ठीक हो चुके हैं। जिसके चलते रिकवरी रेट बढ़कर 23।3 प्रतिशत हो गया है। अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के मरीजों को आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना जरूरी है। मरीज ट्रिपल लेयर मास्क का उपयोग करें। कोरोना वायरस को लेकर अभी तक कोई अप्रूव थेरेपी नहीं है। प्लाज्मा थेरेपी को लेकर प्रयोग चल रहे हैं। प्लाज्मा थेरेपी से ठीक न होने पर जान जाने का खतरा, इस पर भी रिसर्च और ट्रायल जारी है। इसे लेकर किसी तरह का दावा करना गलत होगा।
आईएमसीटी टीमें सूरत और अहमदाबाद गईं
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि सूरत में प्रवासी मजदूरों के लिए NGO, प्रशासन और इंडस्ट्रीज़ ने मिलकर खाने के पैकेट्स और राशन किट्स का इंतजाम किया। IMCT ने प्रशासन को श्रमिकों को कोरोना की जानकारी उन्हीं की भाषा में देने का सुझाव दिया है।
गृह मंत्रालय ने बताया कि आईएमसीटी टीमें सूरत और अहमदाबाद गईं जहां उन्होंने पाया कि सूरत में प्रशासन आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल करके मामलों के बारे में जानकारी ले रही है। प्रशासन तेजी से टेस्ट कर रहा है।गृह मंत्रालय ने बताया कि अहमदाबाद के एक गांव में ग्राम योद्धा टीम बनाई गई है। जो लोगों के घरों तक जरूरी सामान पहुंचाती है। इसके साथ ही सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराती है।