दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर छलका लोगों का दर्द

By Tatkaal Khabar / 30-04-2020 02:48:14 am | 13270 Views | 0 Comments
#

Rishi Kapoor Death Last Rites Neetu Kapoor Alia Bhatt And Ranbir
महान बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. अभिनेता दो साल से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे. ऋषि कपूर के निधन की जानकारी देने वाले अमिताभ बच्चन पहले व्यक्ति थे. उन्होंने ट्वीट किया कि ऋषि कपूर दुनिया छोड़ चुके हैं. सितंबर 2018 में ऋषि कपूर का कैंसर सामने आया था, जिसके बाद उनका न्यूयॉर्क में इलाज चला था. लगभग 1 साल इलाज के बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौटे थे.

ऋषि कपूर के निधन पर देशभर से लोगों में शोक व्यक्त किया है. ऋषि कपूर के निधन पर देशभर से लोगों ने उन्हें एक महान अभिनेता और बेहतरीन इंसान के तौर पर याद किया. एक ही हफ्ते में बॉलीवुड ने अपने दो महान कलाकारों को खो दिया है. एक दिन पहले अभिनेता इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया ''अभिनेता #RishiKapoor का आकस्मिक निधन चौंकाने वाला है. वह न केवल एक महान अभिनेता थे बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया ''भारतीय सिनेमा के लिए यह सप्ताह दुखी करने वाला रहा. एक और महान अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है. वह एक एक अद्भुत अभिनेता थे, जिनकी पीढ़ी दर पीढ़ी बड़ी फैन फोलोविंग रही है. उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है''.

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट किया ''दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. भारतीय सिनेमा ने एक ऐसे प्रतिष्ठित अभिनेता को खो दिया है जिसने कई यादगार फिल्मों के साथ अपनी एक छाप छोड़ी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.


केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लिखा ''ऋषि कपूर के आकस्मिक निधन से दुखी हूं. उन्होने अपने बहुमुखी अभिनय से बॉलीवुड पर गहरा प्रभाव छोड़ा. हम छात्र जीवन से उनकी कई फ़िल्में देखते हुए बड़े हुए हैं. यह रचनात्मकता की दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान है. मेरी सच्ची संवेदना!