कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सेना के जवानों ने की आसमान से फूलों की बारिश

By Tatkaal Khabar / 03-05-2020 03:46:16 am | 13636 Views | 0 Comments
#

देशभर (across country) में फैले कोरोना वायरस (corona virus) से जूझ रहेे लोगों की सेवा में लगे कोरोना योद्धाओं (corona warriors) का भारतीय सेना (Indian Army) आज अनोखे अंदाज में सम्मान दे रही है. कोरोना योद्धाओं के सम्मान में भारतीय वायुसेना ने सुखोई जैसे लड़ाकू विमान से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित कोरोना वायरस अस्पतालों के ऊपर फूल बरसाए. यही नहीं भारतीय सेना इन अस्पतालों के पास सेना के बैंड की धुन से भी कोरोना योद्धाओं की हौसलाआफजाई की. इसके अलावा भारतीय नौसेना भी अपने जहाजों से रोशन कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई से जीत दर्ज करने का संदेश देगी.

भारतीय वायुसेना के विमानों से कोरोना योद्धाओं के सम्मान में दिल्ली स्थित पुलिस वॉर मेमोरियल पर पुष्पवर्षा की. वहीं जम्मू-कश्मीर में डल झील पर वायुसेना का फ्लाईपास्ट देखने को मिला. भारतीय वायुसेना के विमान ने कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए श्रीनगर की डल झील के ऊपर फ्लाईपास्ट किया. हरिणाया के पंचकूला में कोरोना योद्धाओं को सलाम करने के लिए भारतीय सेना के बैंड सरकारी अस्पताल के बाहर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया. वायुसेना के परिवहन विमानों सुबह करीब नौ बजे चंडीगढ़ में सुखना झील से होकर गुजरे.

वायुसेना के विमान सुबह सवा दस बजे दिल्ली में राजपथ, राजस्थान में जलमहल, मध्यप्रदेश के भोपाल में बड़ा तालाब, महाराष्ट्र में मुंबई का मरीन ड्राइव, हैदराबाद में हुसैन सागर झील, बंगलूरू में कर्नाटक विधानसभा, केरल में त्रिवेंद्रम में सचिवालय के ऊपर और तमिलनाडु में सुलूर, कोयंबटूर के आसमान में गोते लगाते हुए दिखाई दिए.