पुलिस ने गुप्त सूचना पर चाइनीज़ हैंडग्रेनेड के साथ एक नक्सली को किया गिरफ्तार
खैरा थाना क्षेत्र स्थित केरवातरी गांव से पुलिस ने शुक्रवार को एक नक्सली को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार नक्सली अपने साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हो रहे थे।वहीं गिरफ्तार नक्सली की पहचान चकाई थानाक्षेत्र के राजाडूमर गांव निवासी राकेश मरांडी के रूप में हुई है।खैरा थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से तलाशी के दौरान इसके पास से पांच जिंदा कारतूस,नक्सली साहित्य ,चाइनीज हैंडग्रेनेट एवं डेटोनेटर बरामद हुआ है।उन्होंने आगे बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राकेश मरांडी की गिरफ्तारी की गई है।सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली इकट्ठे हो रहे हैं।सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई जिस दौरान राकेश मरांडी को गिरफ्तार किया गया।इसके खिलाफ खैरा थाना में एक मामला भी दर्ज है।