सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी,अलगाववादी नेता का आंतकी बेटा ढेर
जम्मू कश्मीर के नवाकदल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। एनकाउंटर में दोनों ही आतंकी मारे गए। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ आतंकियों के साथ यह मुठभेड़ सोमवार रात से शुरू हुई थी। दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं। इस एनकाउंटर में मारा गया एक आतंकी कश्मीर के कट्टरपंथी अलगाववादी नेता मोहम्मद अशरफ सहराई का पुत्र जुनैद सहराई है।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सोमवार रात को पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ देर रात करीब दो बजे शुरू हुई और उसके बाद करीब पांच घंटे तक कोई गोली नहीं चली। इसके बाद सुबह करीब आठ बजे एक बार फिर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो हुई।