भारत अपने सैनिकों को रोके: चीन
भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हो गए. यह मुठभेड़ पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ हुई थी. एजेंसी के अनुसार चीन ने भारत के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा ''यहां हम भारत को प्रासंगिक समझौते का ईमानदारी से पालन करने और सीमा पर अपने सैनिकों को सख्ती से रोकने की मांग कर रहे हैं. चीन का कहना है भारत को सीमा पार नहीं करनी चाहिए''.
भारतीय सेना ने कहा कि यह घटना गलवान घाटी में डी-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान हुई है. सेना ने यह भी कहा कि दोनों पक्षों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी वर्तमान में स्थिति को सही करने के लिए बैठक कर रहे हैं. कहा गया है कि दोनों देशो के बीच कोई फायरिंग नहीं हुई. सभी मौतें फेंके गए पत्थरों से हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामले से परिचित लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी है. सेना ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को पठानकोट की एक निर्धारित यात्रा रद्द कर दी. सेना ने जानकारी दी कि भारतीय सेना ने एक कर्नल सहित दो सैनिक शहीद हुए हैं. इस मामले से परिचित एक व्यक्ति ने कहा कि दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है लेकिन चीन ने इसका खुलासा नहीं किया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल की घटना के बाद पूर्वी लद्दाख में मौजूदा परिचालन की स्थिति की समीक्षा की, साथ ही साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीन सेवा प्रमुखों की भी बात की. बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे. यह 1975 के बाद पहली बार है जब चीन के साथ टकराव में भारतीय सैनिक मारे गए.