कोरोना काल' फिर भी अंबानी की रिलायंस का रहा जलवा बरक़रार , 150 अरब डॉलर वाली देश की पहली कंपनी बनी

By Tatkaal Khabar / 22-06-2020 03:41:11 am | 17820 Views | 0 Comments
#

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 150 अरब डॉलर के मार्केट वैल्यूएशन के आंकड़े को पार कर लिया है. इस ये उपलब्धि को हासिल करने वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी है. आरआईएल का बाजार वैल्यूएशन 151.2 अरब डॉलर यानी 11 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है. 31 मार्च 2020 को रिलायंस का कर्ज 161,035 करोड़ रुपए था, जिसके बाद 58 दिनों की अवधि में कंपनी ने 168,818 करोड़ जुटाए. जियो ने 115,693.95 करोड़ अपनी हिस्सेदारी में हिस्सेदारी बिक्री करके जुटाए.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 64.5 बिलियन डॉलर हो गई है, जो दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोगों के क्लब में एकमात्र एशियाई टाइकून है. मुकेश अंबानी ने ओरेकल कार्पोरेशन के लैरी एलिसन और फ्रांस की फ्रैंचाइज़ी बेटेनकोर्ट मेयर्स को पछाड़ दिया, जो सबसे धनी महिला हैं. अंबानी सूची में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं.