चीन ने अब रूस के व्लादिवोस्तोक शहर पर ठोंका दावा, कहा 1860 से पहले हमारा था

By Tatkaal Khabar / 02-07-2020 04:15:15 am | 19760 Views | 0 Comments
#

चीन लगातार अपने पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद कर रहा है. चीन ने अब रूस के शहर व्लादिवोस्तोक पर अपना दावा ठोका है. चीन के सरकारी समाचार चैनल CGTN के संपादक शेन सिवई ने दावा किया है कि रूस का व्लादिवोस्तोक शहर 1860 से पहले चीन का हिस्सा था. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस शहर को पहले हैशेनवाई के नाम से जाना जाता था. जिसे रूस ने एकतरफा संधि के तहत चीन से छीन लिया था.


चीन में जितने भी मीडिया संगठन हैं वो सभी सरकार के नियंत्रण में हैं. इसमें बैठे लोग चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के इशारे पर ही कुछ भी लिखते और बोलते हैं. कहा जाता है कि चीनी मीडिया में लिखी गई कोई भी बात वहां की सरकार की सोच को दर्शाती है. ऐसी स्थिति में शेन सिवई का ट्वीट का अहम है. हाल के दिनों में रूस के साथ चीन के संबंधों में खटास आई है.

पनडुब्बी से जुड़ी सीक्रेट फाइल चुराने का आरोप

रूस ने कुछ दिन पहले ही चीन की खुफिया एजेंसी के ऊपर पनडुब्बी से जुड़ी टॉप सीक्रेट फाइल चुराने का आरोप लगाया था. इस मामले में रूस ने अपने एक नागरिक को गिरफ्तार भी किया था. जिस पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. आरोपी रूस की सरकार के बड़े पद पर था जिसने इस फाइल को चीन को सौंपा था.