क्या आप भी जीवन में नाकामयाब है? निराशा से बचे जीवन में सफल होने के लिए 5 Success टिप्स

By Tatkaal Khabar / 18-07-2020 02:55:30 am | 14984 Views | 0 Comments
#

आपके जीवन का प्रत्येक क्षण महत्वपूर्ण है और उस क्षण में आप जो भी करते हो उसका असर आपके आने वाले कल पर पड़ता है। दोस्तों, कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो अधिक सफल और प्रभावी व्यक्ति न बनना चाहता हो। तो फिर क्यों तमाम कोशिशों के बाद भी लोग जीवन में सफल नहीं हो पाते।  इसलिए आज मैं आपको उन्हीं प्रभावी तरीकों ‘Success Tips’ के बारे में बताने वाले है  जो जीवन में सफल होने के आपके सपने को पूरा करने में मदद करेगा।


1st Success Tips

सही लक्ष्य का चुनाव Choose the right aim
सबसे पहले तो यह first point – Choose the right aim जो सभी लोग जानते तो हैं पर समझते कुछ लोग ही हैं। आप जो चाहते हैं वो आपको मिल जाये, लोग इसे ही लक्ष्य समझते हैं। लेकिन केवल चाहने से उन्हें चीज़ प्राप्त नहीं हो जाएगी।

हर कोई पैसा कामना चाहता है पर पैसा लक्ष्य नहीं हैं बल्कि लक्ष्य वो है की पैसा कैसे कमाया जाये। इसी तरह कोई doctor बनाना चाहता है तो केवल चाहने से कुछ नहीं होगा। बल्कि डॉक्टर बनने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा यदि आप उसके लिए पूरे मन से तैयार हैं तो आप उसे अपना लक्ष्य बना सकते हो।

यदि आप एक खिलाडी बनना चाहते हो तो bed पर लेटे लेटे आप नहीं बन पाओगे इसके लिए आपको मैदान में आना होगा। यदि आप मैदान मैं आने के लिए तैयार हो तो आप इसे अपना लक्ष्य बना सकते हैं। यदि आप सूरज से पहले उठने और शारारिक परिश्रम करने के लिए तैयार हो तो आप इसे अपना लक्ष्य बना सकते हो।

अगर कुछ निश्चित शब्दों में बात की जाए तो यदि आपका aim clear हैं और आपको विश्वास है की कई बाधाओं के बाबजूद आप आगे बढ़ते रहेंगे तो आप इसे अपना लक्ष्य बना सकते हैं। जब आप किसी लक्ष्य को बहुत अधिक निर्धारित करते हैं, तो विफलता का डर कम होने लगता है।

एक उदाहरण के रूप में ले सकते हैं “यदि आप इस देश के प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं” और यह आपका स्पष्ट लक्ष्य है तो आप अभी क्या कर रहे हैं और आगे आपको क्या करना हैं। यदि आप सचमुच बनना चाहते हैं तो आपको मालूम होने लगेगा कि आपको क्या करना है। सही लक्ष्य का चुनाव आप दिल, दिमाग से करें। आपको अपने लक्ष्य के बारे में सोचते ही ऊर्जा आ जानी चाहियें।


2nd Success Tips
अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें Stay focus on your goal 
यह success पाने की second important tips है। आपने पूरी स्पष्टता से अपना लक्ष्य बना तो लिया पर कहीं आप इसे भूल तो नहीं जायेंगे ? दोस्तों, यह पॉइंट मैंने इसलिए लिया क्योंकि लोग सफल होना तो चाहते हैं पर बहुत समय तब अपने लक्ष्य पर अपना ध्यान लगा नहीं पाते।

शुरुआत में, हम अपने लक्ष्य के प्रति निश्चित रूप से प्रेरित रहते हैं। लेकिन हम सभी जानते हैं कि यह प्रेरणा समय के साथ कैसे कम होती जाती है। हमारे जीवन में कई उतार चढाव आते हैं। अटकते हैं, निराश होते हैं, अतिभारित होते हैं, किसी अन्य काम में फस जाते हैं, विचलित होते हैं, और हम बस पटरी से उतर जाते हैं। यानि अपने बनाये लक्ष्य से भटक जाते हैं।

दोस्तों, मुश्किलें जीवन का हिस्सा है आप चाहें न चाहें यह तो आएँगी, बस आपको अपने लक्ष्य पर फोकस बनाकर रखना होगा। जब आप टीवी पर कोई फिल्म देख रहे होते हैं तो बीच में जब विज्ञापन (advertisement) आता है तो क्या आप दूसरी फिल्म लगा लेते हैं ? शायद नहीं, तब तो बिलकुल नहीं जब यह आपकी पसंदीदा फिल्म हो।

आपका मुख्य केंद्र आपका लक्ष्य होना चाहियें। आप भले अपनी रफ़्तार कुछ देर की लिए धीमा कर लें। थोड़ा रुक जाएं लेकिन अपने लक्ष्य को कभी न छोड़ें। अपने लक्ष्य के प्रति उत्साहित रहें। उसके बारे में सोचते रहें। जगह जगह लिख लें। किसी भी तरह से आपका अपने लक्ष्य के प्रति उत्साह कम नहीं होना चाहियें।

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मस्तिष्क शक्ति का प्रयोग कैसे करें ?

आप अपने लक्ष्य को छोटे छोटे भागों में बाँट लें  तो यह थोड़ा आसान होता है। बस आपको सही दिशा मे, सही तरीके से, पॉज़िटिव थिंकिंग के साथ धीरे धीरे अपना कदम बढ़ाना है।

3rd Success Tips
कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहें Be willing to work hard
जब आपने अपना लक्ष्य स्पष्ट कर लिया और आपका पूरा focus अपने लक्ष्य पर है तो आप कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहें। दोस्तों इस बात को हमेशा ध्यान रखें की सफलता किसी इत्तिफ़ाक की देन या सौगात में मिलने वाली चीज नहीं है । Successful बनने के लिए “कड़ी मेहनत से लगे रहना” पड़ता है।

आपने यह वाक्य जरूर सुना होगा की “सफलता अपनी कीमत जरूर मांगती है। “कोई भी success समय और कड़ी मेहनत चाहती है। “सही समय पर सही दिशा में एक रणनीति के साथ किया गया आपका पूरा प्रयास ही सफलता का मार्ग खोलता जाता है।” कई बार आपको अपनी सोच से भी ज्यादा मेहनत करनी होती है और इसके बाद ही सफलता का फल मिलता है।

संसार में किसी भी क्षेत्र में जितने भी प्रसिद्ध लोग हुए हैं, सभी ने अपने मेहनत के बल पर ही वह मुकाम हासिल किया है। जब आप आपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह समर्पित होकर कार्य करते हैं तो वो मेहनत आपको मेहनत नहीं लगती बल्कि इसे करने के आपको आनंद आना चाहियें।

जब आप अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य करें तो इन पॉइंट्स को ध्यान रखें ;

कड़ी मेहनत वो कीमत है जो आप इसे प्राप्त करने के लिए भुगतान करते हैं।
कड़ी मेहनत आपको अनुशासन बनाने में मदद करती है।
आप मेहनत के साथ अपनी किस्मत खुद बनाते हैं।
कड़ी मेहनत आपको परिणाम देती है।

4th Success Tips
सफलता के लिए समय निश्चित करें Set time for success
सफल होने ले लिए यह एक important point है एक छोटी सी चीज जो हम सबके पास प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है जिसके दुरुपयोग से हम सफलता को अकसर छू भी नहीं पाते हैं। यह चीज है “समय”

समय हर व्यक्ति के पास बराबर है लेकिन कुछ व्यक्ति उसी समय में सफलता का शीर्ष छू लेते हैं लेकिन कुछ लोग इस ओर आ भी नहीं पाते हैं। जो व्यक्ति समय का सदुपयोग कर सकता है वही सही अर्थ में सफल होता है।समय बहुत कीमती होता हैं और अधिक्तर लोग इसी को सबसे ज्यादा बर्बाद करते हैं। कुछ लोग अनावश्यक रूप से समय लगाकर काम करने में ही अपनी कुशलता मानते हैं।

यदि आप आपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समय निश्चित कर लेते हैं तो आप हर क्षण की कीमत समझ सकते है। लेकिन हमेशा याद रखें की कुशलता समय अधिक लगाने में नहीं बल्कि कम समय में और अच्छी प्रकार से प्रयोग करने में है। फ्रेंकलिन के अनुसार “समय बर्बाद न करो क्योंकि समय से ही जीवन है।”

समय को अच्छी तरह से प्रयोग करने का मतलब है समय का प्रबंधन करना। आपके पास जितना काम है उसे प्राथमिकता के अनुसार एक निश्चित समय में बाँट दें। इस प्रकार हर काम को समय पर शुरू और पूरा किया जा सकेगा।

व्यक्ति को एक समय में एक ही काम करना चाहिए। एक साथ कई काम करने से उलझन होती है और कभी-कोई भी काम समय पर पूरा नहीं होता है। इसके विपरीत यदि हम उसी एक मुख्य कार्य पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो हमारी एकाग्रता बढ़ जाती है और हम कम समय में सार्थक कार्य करते हैं।

5th Success Tips
हमेशा सीखते रहना Always learning
यह जीवन में सफल होने के लिए पांचवा इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है। आज की तेजी से भागती दुनिया में, यदि आप सीखते नहीं हैं, तो आप अभी भी वहीं खड़े हैं जहाँ पहले थे। महात्मा गांधी का कहना था “इस तरह से सीखिए जैसे कि आपको यहां हमेशा रहना है।”

यह सही है, हममें से किसी को भी कभी भी सीखना नहीं छोड़ना चाहिए। जो लोग सफलता के शिखर पर हैं वो अभी भी सीख रहे हैं क्योंकि यदि वो ऐसा नहीं करेंगे तो वहाँ नहीं रह पाएंगे। लगातार सीखना आपको अपडेट करता है। इंसान को हमेशा सीखते रहना चाहिए। इससे उस का रवैया अच्छा बना रहता है। उसमें बदलाव आता है और वो तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता रहता है। आगे बढ़ना है तो सीखना जरूरी है।

सीखते रहने से आपका ज्ञान बढ़ता है, ज्ञान पढ़ने से आत्मविश्वास आता है, आत्मविश्वास से आप चुनौतियों का सामना पूरे जोश के साथ कर सकते हैं। हमेशा उन बातों को जानने के लिए उत्सुक रहिये जो आपके लक्ष्य के लिए जरूरी हैं और उन बातों को भी सीखिए जो आपकी Personality को Develop करें।

अंत में एक बात और कहना चाहूंगा कि लंबे समय तक विचलित न होना, तेज परिणामों को न चाहते हुए भी धैर्य रखना और इस प्रक्रिया में विश्वास करना, अपने दृष्टिकोण और रणनीतियों को बदलना और अपने लक्ष्य के प्रति उत्साहित रहते हुए और हमेशा इसे ध्यान में रखते हुए नई चीजों को सीखना ही सफलता का मूल मन्त्र है।