भारत में लॉन्च हुआ Oneplus Nord स्मार्टफोन, जानिए फोन के फीचर्स
वनप्लस (OnePlus) ने भारत में अपना नया फोन वनप्लस नॉर्ड (OnePlus Nord) को लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में इस फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये तय की गई है. यह कीमत 6 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी की है. वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. इस फोन की पहली सेल 4 अगस्त को होगी. हालांकि कंपनी के मुताबिक ग्राहको को 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
अगर फोन की खासियत की बात करें तो इसमें AMOLED डिस्पले दिया गया है. इसमें 6.44 इंच का डिसप्ले दिया गया है. साथ ही आगे और पीछे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है ताकि फोन को डैमेज होने से बचाया जा सके. इस फोन में 765G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. बता दें कि इस स्मार्टफोन मे 5G सपोर्ट दिया गया है. यह फोन ब्लू और ऑनिक्स ग्रे वेरिएंट में उपलब्ध रहेगा.
इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मतलब है कि बैक में 4 कैमरे मिलेंगे. इन चारों कैमरे में मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. साथ ही इसमें 8 अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस, 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लेंस दिया गया है. वहीं फोन में दो सेल्फी कैमरे हैं. यह 48 और 8 मेगापिक्सल कैमरा हैं. इस फोन में 4,115mAH की बैटरी होगी जो फोन के अनुभव को और भी शानदार बनाएगी.