Janmashtami Vrat 2020 : मथुरा में आज मनेगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

By Tatkaal Khabar / 12-08-2020 04:49:23 am | 26132 Views | 0 Comments
#

आज भी देश में मथुरा सहित कई जगहों पर कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है. इस साल अष्टमी तिथि 11 और 12 अगस्त दो दिन तक है. यही कारण है कि कल यानी मंगलवार को बहुत जगहों पर लोगों ने जन्माष्टमी व्रत और जन्मोत्सव मनाया तो कई जगहों पर आज कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. कृष्ण की नगरी मथुरा में भी आज ही जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से भक्तों की भीड़ कहीं नहीं रहेगी लेकिन डिजिटल दर्शन की व्यवस्था की गई है. इस बार जन्माष्टमी पर कृतिका नक्षत्र रहेगा, उसके बाद रोहिणी नक्षत्र रहेगा, जो 13 अगस्त तक रहेगा. पूजा का शुभ समय रात 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक है. जन्माष्टमी के पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है. 

मथुरा के लगभग सभी मंदिरों ने जन्‍मलीला का लाइव टेलीकास्‍ट कराने की तैयारी है. कृष्‍ण जन्‍मस्‍थली का लाइव दूरदर्शन पर होगा. वहीं अन्‍य प्रमुख मंदिरों से फेसबुक और यूट्यूब लाइव कराने की व्‍यवस्‍था की गई है. बांकेबिहारी की नगरी में हर मंदिर में अपने तरीके से आराध्य श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. चूंकि भगवान के जन्म का समय रात 12 बजे माना गया है, इसलिए अधिकतर मंदिरों में रात 12 बजे ही ठाकुरजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.