भक्तों के लिए खोला गया ये प्रख्यात सूर्य मंदिर

By Tatkaal Khabar / 01-09-2020 03:05:32 am | 20675 Views | 0 Comments
#

ओडिशा के पुरी जिले में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर को पांच महीने से भी अधिक समय के बाद मंगलवार को आगंतुकों के लिये फिर से खोल दिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण अधिकारी अरुण कुमार मलिक ने बताया कि एएसआई द्वारा संरक्षित राज्य के अन्य स्मारकों जैसे राजा रानी मंदिर, उदयगिरि, खंडागिरि, ललितगिरि बौद्ध स्मारक को पहले ही खोला जा चुका है. कोणार्क में एक सितंबर से आगंतुक आने शुरू हो गए हैं.
           - Quora

उन्होंने कहा कि आगंतुकों को स्मारक में प्रवेश की अनुमति केन्द्र और राज्य सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए दी गई है. आगंतुकों को स्मारक में मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है.

अधिकारी ने कहा कि प्रवेश से पहले आगंतुकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

मलिक ने कहा कि आगंतुक मंदिर के बाहर लगे ‘क्यू आर कोड’ को स्कैन करके टिकट खरीदकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. प्रतिदिन दो चरणों में 2,500 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी.