भक्तों के लिए खोला गया ये प्रख्यात सूर्य मंदिर

ओडिशा के पुरी जिले में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर को पांच महीने से भी अधिक समय के बाद मंगलवार को आगंतुकों के लिये फिर से खोल दिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण अधिकारी अरुण कुमार मलिक ने बताया कि एएसआई द्वारा संरक्षित राज्य के अन्य स्मारकों जैसे राजा रानी मंदिर, उदयगिरि, खंडागिरि, ललितगिरि बौद्ध स्मारक को पहले ही खोला जा चुका है. कोणार्क में एक सितंबर से आगंतुक आने शुरू हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि आगंतुकों को स्मारक में प्रवेश की अनुमति केन्द्र और राज्य सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए दी गई है. आगंतुकों को स्मारक में मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है.
अधिकारी ने कहा कि प्रवेश से पहले आगंतुकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.
मलिक ने कहा कि आगंतुक मंदिर के बाहर लगे ‘क्यू आर कोड’ को स्कैन करके टिकट खरीदकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. प्रतिदिन दो चरणों में 2,500 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी.