शेहला रशीद के पिता का आरोप, कुख्यात काम में संलिप्त है उनकी बेटी
जेएनयू की पूर्व छात्र नेत्री व सामाजिक कार्यकर्त्ता होने का दावा करने वाली शेहला रशीद के खिलाफ उनके पिता अब्दुल रशीद शोरा ने शिकायत दर्ज कराई है। शेहला के पिता ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखते हुए कहा कि उन्हें अपनी बेटी से जान का ख़तरा है। अब्दुल रशीद के अनुसार शेहला रशीद कुख्यात गतिविधियों में शामिल है। उन्होंने कहा कि मेरे घर में राष्ट्र विरोधी गतिविधियाँ चल रही हैं।
अब्दुल रशीद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को जो पत्र लिखा है, उसमें उन्होंने शेहला की बैंक अकाउंट की जाँच की माँग की है। उनका कहना है कि वो कुख्यात लोगों से 3 करोड़ रुपए नकद लिए हैं। उन्होंने माँग की है कि फिरोज पीरजादा, जहूर वटाली और रशीद इंजीनियर के बीच के रहस्यमय वित्तीय डील की जाँच की जाए।
शेहला के पिता ने डीजीपी को तीन पन्ने में लिखित शिकायत दर्ज किया है। जिसमें वे मुख्य रूप से शेहला पर देशविरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाए हैं। इसके आलावा वे शेहला के बैंक अकाउंट के भी जांच की मांग की है। वहीं, जम्मू पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पत्र को श्रीनगर के एसएसपी को भेज दिया गया है।
पिता के आरोपों पर पलटवार करते हुए शेहला ने ट्वीट कर कहा कि आपमें से बहुत से लोगों ने मेरे जैविक पिता का वो वीडियो देखा होगा, जिसमें वो मेरे और मेरी मम्मी और बहन के खिलाफ अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। सीधे शब्दों में कहें तो वह एक बीवी-बीटर और एक अपमानजनक, नापाक आदमी है। हमने आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है और यह स्टंट उसी की प्रतिक्रिया है।