UP: सड़क हादसे में 7 लोगों को मौत, बालू लदे ट्रक के कार पर पलटने से हुआ हादसा

By Tatkaal Khabar / 02-12-2020 03:30:19 am | 16648 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि बालू से लदे ट्रक के कार पर पलटने से हुआ है.कार में सवार 8 लोगों में 7 की मौत हो चुकी है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना में कार ड्राइवर की भी मौत हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है. कौशांबी के कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज चौराहे के पास यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक घटना के शिकार बने लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. रास्ते में बालू से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खड़ी स्कार्पियो पर पलट गया. जिससे कार में बैठे 8 लोगों में 7 की मौत हो गई. जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है.जिनका इलाज चल रहा है. कौशांबी के जिलाधिकारी के अनुसार, ट्रक का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं उन्होंने घटना में कुल 7 लोगों के अभी तक मौत की पुष्टि की है.