फार्मर्स प्रोटेस्ट : दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का हल्ला बोल जारी है. किसानों के प्रदर्शन का आज नौवां दिन है. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए प्रशासन ने बॉर्डर बंद कर दिए हैं. दिल्ली के तीन प्रमुख बॉर्डर बंद हैं. यहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अर्धसैनिक बलों की भारी पैमाने पर तैनाती की गई है.
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर खुद 24 घंटे हालात पर नजर रखे हुए हैं. हर बॉर्डर पर पुलिस कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. टिकरी बार्डर पर किसानों के विरोध-प्रदर्शन के कारण सबसे ज्यादा फोर्स लगाई गई है. दिन में 3 डीसीपी और रात में 2 डीसीपी मौजूद रहते हैं. यहां दिल्ली पुलिस की 9 कंपनी (1 कंपनी में 60 जवान होते हैं) की तैनात है.
टिकरी बॉर्डर के अलावा किसान सिंधु बॉर्डर पर भी डेरा डाले हुए हैं. यहां पर भी भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती है. सिंधु बॉर्डर पर दिन में 3 डीसीपी के साथ जॉइंट कमिश्नर भी मौजूद रहते हैं और रात में 2 डीसीपी मौजूद रहते हैं. यहां 32 कंपनी दिल्ली पुलिस के जवानों की मौजूद है. वहीं, बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में भी किसानों का प्रदर्शन जारी है. यहां अच्छी खासी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं. जरूरत के हिसाब से यहां दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती होती है.
इसके अलावा दिल्ली-गाजीपुर बार्डर पर 2 डीसीपी स्तर के अधिकारी, 5 इंस्पेक्टर, 10 सब इंस्पेक्टर, 10 कंपनी दिल्ली रिजर्व पुलिस, 2 कंपनी RAF की तैनात है. वहीं, रजोकरी गुरुग्राम बार्डर पर 1 डीसीपी, 4 इंस्पेक्टर, 8 सब इंस्पेक्टर, दिल्ली रिजर्व पुलिस के जवान और RAF की एक कंपनी की तैनाती है.