भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दिया एक और बड़ा तोहफा

By Tatkaal Khabar / 08-01-2021 03:15:20 am | 13652 Views | 0 Comments
#

दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) के बीच रेल से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सुपरफास्ट ट्रेन राजधानी (Delhi Mumbai Rajdhani Express) 9 जनवरी से अपने निर्धारित समय से आधे घंटे पहले गंतव्य पर पहुंचेगी। रेलवे (Indian Railway) के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।रेल मंत्री पीयूष गोयल किया ट्वीट
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने एक ट्वीट में कहा, '9 जनवरी से, मुंबई और दिल्ली के बीच राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल (Rajdhani Express) से यात्रा करने वाले यात्री, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में संशोधित समय और अतिरिक्त ठहराव के साथ पहले की तुलना में तेजी से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। इससे यात्रियों का समय भी बचेगा और उनको सुविधा भी मिलेगी।'
This image has an empty alt attribute its file name is ErIFhRuVcAA2OVZ
राजधानी सुपरफास्ट का हजरत निजामुद्दीन से समय
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) अब 35 मिनट पहले मुंबई पहुंचेंगे। अधिकारी ने कहा कि राजधानी सुपरफास्ट हजरत निजामुद्दीन से शाम 4.55 बजे रवाना होगी और सुबह 11.15 बजे सीएसएमटी तक पहुंचेगी। राजधानी पहले भी इसी दूरी को कवर करने के लिए 35 मिनट का अधिक समय लेती थी और यह 11.50 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचती थी।
वापसी में कितना कम समय लेगी राजधानी
वहीं वापसी में ट्रेन शाम 4 बजे मुंबई के सीएएसएमटी से प्रस्थान करेगी और दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पर सुबह 9।55 बजे पहुंचेगी, जो पहले की तुलना में 55 मिनट तेज है। इससे पहले, ट्रेन सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचती थी।

DHAMAKA NEWS