BJP अध्यक्ष JP नड्डा ने बंगाल दौरे पर किसान के घर किया लंच, बोले- बंगाल में किसानोंं के साथ हो रहा अन्याय

By Tatkaal Khabar / 09-01-2021 02:44:01 am | 13353 Views | 0 Comments
#

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे हैं. आज वह बर्धमान में एक रोड शो करेंगे. जेपी नड्डा शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे हैं. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

पश्चिम बंगाल के किसानों को लुभाने के लिए जेपी नड्डा ने आज एक खास अभियान की शुरुआत की. बर्धमान जिले में उन्होंने किसान सुरक्षा ग्राम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस गर्मजोशी से वहांं के लोगों ने उनका स्वागत किया है, ममता बनर्जी का जाना निश्चित है और बीजेपी का आना तय है.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी हमेशा खड़ी है. उन्होंने कहा कि मोदी तुम आगे बढ़ो किसान और उनकी आवाज आपके साथ है. जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने मन बना लिया है कि राज्य में इस बार बीजेपी को जिताना है. हम भाजपा की सरकार बनाकर आपकी इच्छा पूरी करेंगे.

इसके बाद जेपी नड्डा ने कटवा इलाके के एक किसान मथुरा मंडल के घर लंच किया. इससे पहले उनका पश्चिम बंगाल के बर्धमान में जोरदार स्वागत हुआ था. तब बीजेपी कार्यकर्ताओं का हर्षोल्लास देखकर वह काफी खुश नजर आए थे. उन्होंने 'एक मुट्ठी चावल' कार्यक्रम की शुरुआत की.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 'एक मुट्ठी चावल' कार्यक्रम के तहत पश्चिम बंगाल  के अलग-अलग इलाकों में जाकर किसानों से एक मुट्ठी चावल मांगेंगे.