जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं से मिले त्रिवेन्द्र सिंह रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यहां भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात की। रावत ने बुधवार को अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात की।
इस दौरान कोरोना महामारी और उसके बाद के हालात के साथ ही उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव, संगठन की गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई।
रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने भाजपा के पूर्व महासचिव (संगठन) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रामलाल से भी शिष्टाचार भेंट की।