उत्तर प्रदेश का तीन दिवसीय दौरा करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जानें पूरा कार्यक्रम
केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह यूपी में तीन दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं. वह दो जुलाई को दिल्ली से कानपुर आएंगे. यहां राजनाथ सिंह एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कई अधिकारी मौजूद होंगे. कानपुर के बाद वह लखनऊ पहुंचेंगे. सुबह करीब दस बजे अमौसी एयरपोर्ट पर उनका विमान लैंड करेगा. इसके बाद इसके बाद शहर में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे. वह अपने आवास, दिलकुशा गार्डन जा सकते हैं.
यहां वह 3 जुलाई को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह 4 जुलाई को वापस लौट जाएंगे. ये दौरा काफी अहम भी माना जा रहा है. यूपी में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. इस लहजे से उनका ये दौरा काफी मायने रखता है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों में लखनऊ और कानपुर में बैठक और महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. जिसकी चर्चा हो रही है.