अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी का किया ऐलान, ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ होगा नाम

By Tatkaal Khabar / 02-11-2021 02:50:35 am | 11514 Views | 0 Comments
#

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने मंगलवार को अपने नए राजनीतिक दल के नाम की घोषणा कर दी. सिंह की पार्टी का नाम है- पंजाब लोक कांग्रेस. अमरिंदर सिंह ने आज ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा भी दिया. अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से सियासी संघर्ष के बाद सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा नई पार्टी का गठन काफी अहम रहने वाला है. पिछले हफ्ते अमरिंदर सिंह ने कहा था कि उन्होंने पार्टी के नाम और प्रतीक के लिए आवेदन किया है और चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद वह इसकी घोषणा करेंगे.

अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा था कि अगर तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के हित में कुछ समाधान निकलता है तो वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ 2022 के चुनाव में सीटों के समझौते को लेकर आशान्वित हैं. उन्होंने पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. सितंबर महीने में राज्य सरकार से बाहर निकलने वाले अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह समान विचारधारा वाले दलों जैसे अकाली से अलग हुए समूहों के साथ गठबंधन पर भी विचार कर रहे हैं.

दो बार मुख्यमंत्री रहे अमरिंदर सिंह ने कहा था कि जब तक वह ‘अपने लोगों और अपने राज्य’ का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेते, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि वह ‘अपमानित’ महसूस करते हैं. इसके बाद कांग्रेस ने उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था.

सिद्धू को लेकर सोनिया गांधी की चुप्पी पर उठाए सवाल

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सात पन्नों का इस्तीफा भेजा है. सिद्धू को कांग्रेस की पंजाब इकाई का अध्यक्ष बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “पंजाब के सभी सांसदों और मेरी आपत्ति के बावजूद आपने पाकिस्तानी ‘डीप स्टेट’ (सैन्य महकमे) के मददगार नवजोत सिंह सिद्धू को नियुक्त किया, जिसने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा और प्रधानमंत्री इमरान खान को गले लगाया था.” सिंह ने कहा, “खान और बाजवा वह लोग हैं, जिन्होंने भारतीयों की हत्या करने के लिए सीमापार आतंकवादी भेजे.”

उन्होंने कहा, “सिद्धू की इतनी ही उपलब्धि थी कि वह मुझे और मेरी सरकार को नियमित रूप से अपशब्द कहते थे. मैं उनके पिता की उम्र का हूं, लेकिन फिर भी निजी और सार्वजनिक रूप से मेरे विरुद्ध भद्दी भाषा का प्रयोग करते रहे.” अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा पर सिद्धू को ‘संरक्षण’ देने का आरोप लगाया.