राष्ट्रपति कोविंद ने किया गलवान के वीरों का सम्मान, कर्नल संतोष बाबू महावीर चक्र से सम्मानित
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को एक विशेष समारोह में गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र और 4 बहादुर जवानों को वीर चक्र से सम्मानित किया
इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज मौजूद थे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कर्नल संतोष बाबू को मरणोंपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया।
नायब सुबेदार नूदूराम सोरेन, हवलदार तेजेंद्र सिंह, हवलदार के पिलानी, सिपाही गुरतेज सिंह को राष्ट्रपति ने मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि 15 जून 2020 को लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुई झड़प में 20 वीर सैनिक शहीद हुए थे।