गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ ने दी धमकी, घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

By Tatkaal Khabar / 24-11-2021 04:11:32 am | 10399 Views | 0 Comments
#

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद, उनके दिल्ली स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पुलिस उपायुक्त (मध्य) को भेजी गई एक शिकायत में कहा गया कि मंगलवार को रात करीब नौ बजकर 32 मिनट पर गौतम गंभीर के आधिकारिक ईमेल आईडी पर ‘‘आईएसआईएस कश्मीर’’ से जान से मारने की धमकी मिली।   ISIS      - ARV NEWS
अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल में लिखा है, ‘हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे।’ उन्होंने बताया कि शिकायत में, मामले का संज्ञान लेने, प्राथमिकी दर्ज करने और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने का आग्रह किया गया है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि शिकायत गंभीर के निजी सचिव गौरव अरोड़ा की ओर से राजेंद्र नगर थाने में बुधवार को दर्ज कराई गई।  
चौहान ने कहा, ‘शिकायत में आरोप लगाया गया कि मंगलवार को गौतम गंभीर के ई-मेल आईडी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें और उनके परिवार को मारने की धमकी दी।’

डीसीपी ने कहा, ‘शिकायत मिलने के बाद, जिला पुलिस ने गंभीर के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।’

पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है क्योंकि अभी शिकायत के संबंध में जांच जारी है। उ