Home Minister Amit Shah held a high-level meeting on cybercrime ,साइबर क्राइम पर गृहमंत्री अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक, कहा- सरकार ने उठाए कई कदम
अपग्रेड होती नई टेक्नोलॉजी के बीच देश में साइबर क्राइम की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। इससे निपटने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमिता शाह ने मंगलवार शाम उच्चस्तरीय बैठक की। अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में साइबर क्राइम पर विस्तार से चर्चा की गई। बता दें कि क्राइम से जुड़े खतरों, चुनौतियों और रेस्पोंस पर विषय पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय की परामर्श समिति के साथ अहम बैठक बुलाई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साइबर क्राइम पर हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साइबर क्राइम के खिलाफ कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अमित शाह ने बताया कि 2014 से लेकर अब तक देशभर में साइबर जुर्म से निपटने के लिए छोटी से छोटी पुलिस चैकियों तक आधारभूत ढांचे को खड़ा करने में 100 फीसदी कामयाबी मिली है, इसके अलावा देश के लगभग सभी 16347 पुलिस थानों में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्मटम लागू किया जा चुका है।
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ एनलेटिकल टूल्स बनाने का काम भी 40 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, वहीं इस तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस और वकीलों को ट्रेनिंग दिए जाने का भी काम किया जा रहा है। बैठक में अमिता शाह ने बताया कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के अवयवों के तौर पर राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल, पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध की ऑनलाइन रिपोर्ट करने की सुविधा प्रदान करता है।