बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 5 यात्रियों की मौत
जनवरी 13। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मैनगुड़ी में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में 5 यात्रियों के मारे जाने की खबर अभी तक सामने आ रही है, जबकि 45 के करीब यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एनडीआरएफ की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटीं हुई हैं। वहीं रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की चीफ पीआरओ गुनीत कौर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। हमारी टीमों ने सभी प्रभावित यात्रियों को बचा लिया है।
शुक्रवार को हादसे वाली जगह जाएंगे रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव। रेल मंत्री ने कहा कि हादसे पर हमारी नजर बनी हुई है।
रेलवे ने जानकारी दी है कि घायलों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल और मैनगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भारतीय रेलवे ने मृतकों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया। गंभीर घायलों को 1-1 लाख और सामान्य घायलों को 25 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर हादसे की जानकारी ली है।