सिर पर हिजाब हाथों में तिरंगा लिए कोलकाता में500 छात्रों ने निकाली रैली
कर्नाटक के एक कॉलेज में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमता नहीं दिख रहा है। कर्नाटक में मुस्लिम छात्राएं कॉलेज में हिजाब पहनने की छूट मांग रही हैं और इसे अपना अधिकार बता रही हैं। छात्राएं सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रही हैं। अब पश्चिम बंगाल में भी मुस्लिम छात्राओं का प्रदर्शन शुरू हो गया। कोलकाता में अलीया यूनिवर्सिटी की छात्राएं सिर पर हिजाब और हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरीं।
बुधवार को हुए इस प्रदर्शन में अलीया विश्वविद्यालय के करीब 500 छात्रों ने हिस्सा लिया। इन छात्रों ने पार्क सर्कस इलाके में रैली निकाली। इस रैली में हिजाब पहनी कई छात्राएं भी नजर आईं। यह सभी कर्नाटक की छात्रों का समर्थन कर रही थीं। प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तिरंगा लिया था और इन्होंने पार्क सर्कस इलाके में रैली निकाली और फिर वापस अपने कैंपस में लौट गए।
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था, 'भारत का नागरिक होने के नाते हमें अधिकार है कि हम क्या पहनें और हम अपने धर्म का पालन कैसे करें।' छात्रों के हाथों में बंगाली, अंग्रेजी और हिंदी में लिखे पोस्टर भी थे। इनपर लिखा था कि वो हमें मध्ययुगीन काल में भेजना चाहते हं।
बता दें कि कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन तेज होने तथा कुछ जगहों पर इसके हिंसक रूप अख्तियार करने के बाद सरकार ने राज्य के सभी हाईस्कूलों और कॉलेजों में तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया था। पिछले हफ्ते कर्नाटक सरकार ने राज्यभर के स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में छात्रों के लिए अपने या निजी संस्थानों के प्रबंधन द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म को अनिवार्य बनाने का आदेश जारी किया था। यह मामला अदालत की चौखट तक जा पहुंचा है।