गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के कानून व्यवस्था की स्थिति पर गवर्नर से विस्तार से चर्चा की

By Tatkaal Khabar / 02-04-2023 02:42:26 am | 4648 Views | 0 Comments
#

बिहार में पिछले दिनों से चल रहे सांप्रदायिक तनाव के देखते हुए केंद्र ने राज्य में अर्धसैनिक बलों की तैनाती के आदेश दिए गए हैं. जिससे समय रहते राज्य के हालातों को काबू किया जा सके. बता दें कि बिहार के कुछ जिलों में बीते दो दिनों से सांप्रदायिक तनाव और दंगों के मामले सामने आए हैं. जिसका केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुद संज्ञान लिया है और इसी के सिसलिले में बिहार के राज्यपाल से बात की है. बिहार दौरे पर पटना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के हालात को लेकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से बात की. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री ने बिहार के कानून व्यवस्था की स्थिति पर गवर्नर से विस्तार से चर्चा की है. 

ऐसे में बिहार की वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की बात कही है. कुछ कंपनियां बिहार के संवेदनशील इलाकों में तैनात की गई हैं. वहीं कुछ कंपनियों के आज बिहार पहुंचने की उम्मीद है. गौरतलब है कि अर्धसैनिक बलों की तैनाती बिहार पुलिस की मदद और राज्य में शांति स्थापित करने के लिए की गई है.


दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं गृह मंत्री शाह

बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, शाह को सासाराम और नवादा जाना था. सासाराम में शाह को सम्राट अशोक की जयंती कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन, सासाराम (Sasaram) में हुए आपसी तनाव के कारण वहां का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. अब गृह मंत्री अमित शाह आज (रविवार) सिर्फ नवादा में ही जनसभा को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री शाह का कार्यक्रम सासाराम के साथ पटना के दीघा में भी होना था इस कार्यक्रम को भी अब रद्द कर दिया गया है.

सासाराम में भी हुई दो पक्षों में पत्थरबाजी

बता दें कि बिहार मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और अलावा सासाराम में भी दो पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया है. सासाराम में बीते 48 घंटों के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ है. शुक्रवार रात भी अलग-अलग इलाकों में हंगामा और पत्थरबाजी की घटनाएं हुई. बता दें कि सासाराम में रामनवमी के जुलूस के बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. जिसके बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में हिंसा हुई. दो समुदायों के बीच हुए पथराव और आगजनी के बाद इंटरनेट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया. वहीं पूरे रोहतास जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.